स्कूली बच्चे पहुंचे पुलिस स्टेशन, समझा पुलिस का कामकाज - child safety week
14 नवंबर से कांकेर में बाल सुरक्षा सप्ताह (child safety week) मनाया जा रहा है. इस पूरे सप्ताह थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम (Awareness Program) का आयोजन करेंगे. आज कांकेर कोतवाली में शासकिय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक स्कूल (Narhardev Higher Secondary School) के बच्चे पहुंचे. जहां विद्यार्थियों को मानव तस्करी, पास्को एक्ट से संबंधित विषयों की जानकारी भी दी गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये हाने वाले अपराधों से बचने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया है.