खराब NH-43 सड़क के विरोध में भाजयुमो ने किया सांकेतिक प्रदर्शन - भाजयुमों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
कोरिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा एनएच-43 को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. बीते सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को खराब सड़क को लेकर अवगत कराया गया. जिसके बाद कलेक्टर ने तुरन्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए खराब सड़क पर 40 एमएम गिट्टी एवं रेत डलवा कर अस्थाई रुप से सड़क की लीपापोती की गई. उसी शाम बारिश के पानी में बह गई. जिसको लेकर भाजयुमों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.