रायपुर में डॉक्टर से मारपीट, सरगुजा में बीजेपी का प्रदर्शन - Ambikapur
राजधानी रायपुर में डॉक्टर से मारपीट की जांच सरगुजा तक पहुंच चुकी है. डॉक्टर के समर्थन में सरगुजा में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज स्थानीय घड़ी चौक में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया. आपको बता दें कि रायपुर में महिला आयोग की सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग में पीए पद पर काम करने वाले शख्स ने एक डॉक्टर से मारपीट की थी. पिटाई महिला आयोग के दफ्तर के अंदर हुई है. जिस डॉक्टर की पिटाई हुई, उसका नाम मनोज लाहोटी बताया जा रहा है. डॉक्टर लाहोटी सुयश हॉस्पिटल (hospital) के डॉक्टर हैं. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने डॉक्टर लाहोटी के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाया है. जिसकी सुनवाई महिला आयोग (Womens Commission) में शनिवार को हो रही थी.