आप नेताओं ने बृजमोहन अग्रवाल के बंगले का किया घेराव
आप नेताओं (Aap Leader) ने बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) के बंगले का घेराव किया है. कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बृजमोहन अग्रवाल के बंगले का घेराव किया है. उनके बंगले के पास आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुटे. इन लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ नारे लगाए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान का विरोध जताया. प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन को जिस प्रकार नक्सलियों का आंदोलन कहा जा रहा है वो बेहद ही निंदनीय है हम इसका कड़ा विरोध करते है.उत्तम जायसवाल ने कहा बृजमोहन अग्रवाल जो पहले खुद रमन सिंह की सरकार में कृषि मंत्री रहे है एवं वर्तमान में विधायक हैं, यदि वे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है तो इससे बड़ी शर्म की बात बीजेपी के लिए और नहीं हो सकती.
Last Updated : Sep 29, 2021, 3:24 PM IST