बलरामपुर में आग का तांडव : घर-खलिहान में रखा सरसों जला, दो मवेशी भी झुलसे - fire in balrampur
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवारी में एक खलिहान में रखे सरसों में आग लग गई. इससे खलिहान में रखा सरसों समेत पूरा घर जलकर राख हो गया. वहीं 2 मवेशी भी झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और जिला जेल के सनदर्शक मनोज अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. नुकसान का मुआयना किया. दोनों ने पीड़ित किसान और उनके परिवार से बातचीत की तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST