वन कर्मचारी हड़ताल पर, बालोद में जल रहे जंगल - fire in forest of balod
बालोद : बीते एक सप्ताह में ही भीषण गर्मी ने बालोद जिले में दस्तक कहर मचा दिया है. जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं आग बुझाने में वन विभाग की तत्परता नहीं दिख रही है, क्योंकि वन विभाग के कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर हैं. इधर, बालोद के वन मंडल अधिकारी आयुष जैन ने बताया कि हर बीट पर आग की देखरेख के लिए कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं. सभी जगहों पर वन विभाग की निगरानी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST