कोरिया के खड़गवा में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत - कोरिया के खड़गवा वन में हाथियों की दस्तक
कोरिया के खड़गवा वन परिक्षेत्र में 2 हाथियों का दल दस्तक दे चुका है, जिससे ग्रामीण खौफज़दा हैं. वन विभाग ने कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है. ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की गई है. मरवाही वनमंडल से होते हुए हाथियों का दल कोरिया के खड़गवा वन परिक्षेत्र पहुंच गया है. हाथियों की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST