मां के लिए बच्चे की जान से बढ़कर कपड़े! बच्चे को 10वीं मंजिल से नीचे लटकाया, फिर क्या हुआ देखिए इस वीडियो में... - FARIDABAD MOTHER HANGED CHILD FROM FLOOR
रायपुर/हरियाणा:10वीं मंजिल से कपड़े में बांधकर बच्चे को लटकाने वाली मां का एक हैरान कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला महज चंद रुपये के कपड़ों के लिए अपने बच्चे की जिंदगी दांव पर लगा देती है. दिल दहला देने वाले इस वीडियो को देखकर वहां रहने वाले लोग अब उसे सोसाइटी से निकालने की मांग कर रहे हैं. दरअसल यह वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-82 की फ्लोरिडा सोसाइटी का है. यह पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला जो सोसाइटी के 10वें माले पर परिवार के साथ रहती हैं उसका कपड़ा नौवीं मंजिल की बालकनी में गिर गया था. वह फ्लैट बंद था, लिहाजा वजह कपड़ा लाने के लिए बच्चे को साड़ी से बांधकर नीचे नौवीं मंजिल पर भेजती है. बच्चा जैसे ही कपड़े लेता है महिला उसी साड़ी के सहारे उसे वापस खींच लेती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST