छत्तीसगढ़ हाट बाजार में लगी प्रदर्शनी, कारीगर और बुनकरों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद - रायपुर में प्रदर्शनी
Chhattisgarh Haat Bazar Exhibition in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदर्शनी लगी है. पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने 22 मार्च से 31 मार्च तक 10 दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इसमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य के कारीगर और बुनकरों ने करीब 50 स्टॉल लगाया है. इसमें खादी वस्त्र, रेशम वस्त्र, हथकरघा वस्त्र, बेल मेटल, बांस शिल्प, बनारसी चंदेरी, भागलपुरी, राजस्थानी सभी प्रकार की कलात्मक खादी और ग्राम उद्योग की सामग्रियों की स्टॉल हैं. 2 साल तक कारीगर और बुनकरों की रोजी-रोटी और व्यापार कोरोना की वजह से चौपट हो गया था, लेकिन इस साल उन्हें अच्छी ग्राहकी और व्यापार होने की उम्मीद नजर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST
TAGGED:
छत्तीसगढ़ हाट बाजार