Survey For Road Widening: कोरिया में चौड़ी होंगी सड़कें, बैकुंठपुर में वनविभाग कर रहा सर्वे
कोरिया :जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से गुजरने वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम में तेजी देखने को मिल रही है. वन विभाग पेड़ों को शिनाख्त करने का काम कर रही है.ताकि रास्ते में आने वाले पेड़ों को हटाया जा सके.वहीं विधायक अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि एनएच 2018 में चुनाव से पहले ही शहर से बाहर कर दिया गया. इस कारण हमारे शहर को बहुत बड़ा नुकसान हुआ. अभी जो काम हो रहा है वो पीडब्ल्यूडी के माध्यम से हो रहा है.नया एनएच नहीं बन रहा है. यह शहर की सड़क का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है.''आपको बता दें कि बैकुठपुर में सड़क चौड़ीकरण की मांग लगातार की जा रही थी. जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विधायक से भी मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने बजट में सड़क चौड़ीकरण के लिए राशि का प्रावधान कर दिया.जिसके बाद चौड़ीकरण को लेकर सर्वे का काम पूरा होकर फाइनल इस्टीमेट राज्य सरकार को भेजा गया. वहीं वन विभाग ने सड़क के दोनों ओर पड़ने वाले पेड़ों का सर्वे का कार्य शुरु किया, जिसमें अब तक 152 पेड़ चौड़ीकरण की चपेट में आते दिख रहे हैं. अभी और सर्वे जारी है.