Sarv Aadiwashi Samaj Protest : सर्व आदिवासी समाज ने घेरा विधायक आवास, स्थानीय भर्ती में बाहरी लोगों का कर रहे विरोध
कांकेर :सर्व आदिवासी समाज स्थानीय भर्ती में बाहरी लोगों को शामिल करने का विरोध कर रहा है.समाज की मांग है कि जिलास्तरीय भर्तियों में स्थानीय युवकों को ही प्राथमिकता मिले.लेकिन अब तक इस बारे में सरकार की ओर से किसी भी तरह का जवाब नहीं आया है.जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी और भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के आवास का घेराव किया. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में ST, SC, OBC युवक युवतियां शामिल हुए. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवल प्रभाग के बैनर तले युवा गोंडवाना भवन में इकट्ठा होकर पैदल विधायक निवास का घेराव करने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर युवाओं को आधे रास्ते मे ही रोक लिया. जिसके बाद युवाओं ने जमकर राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी की.
'' प्रदेश सरकार पर भर्ती में मनमर्जी कर रही है. तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को ही भर्ती लिया जाना चाहिए. साथ ही पेसा कानून कानून में संशोधन, वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव का विरोध और भू राजस्व संहिता जैसे मामलों को लेकर विधायक निवास का घेराव किया गया था. इससे पहले हमने धरना देकर चेताया था आज विधायक निवास घेर रहे हैं. आगे जंगी प्रदर्शन किया जाएगा. मांगें नहीं मानने पर बस्तर - सरगुजा में आर्थिक नाकेबंदी भी करेंगे.-योगेश नरेटी, अध्यक्ष युवा प्रभाग,सर्व आदिवासी समाज
बीजेपी और कांग्रेस ने भी किया समर्थन : विधायक निवास घेराव कार्यक्रम की खास बात ये थी कि इस प्रदर्शन में बीजेपी और कांग्रेस नेता भी शामिल हुए. बीजेपी की ओर से 2018 के विधानसभा प्रत्याशी हीरा मरकाम के अलावा टिकट की दावेदारी में लगीं आशा नेताम प्रदर्शन में मौजूद थीं.वहीं कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश भास्कर ने सर्व आदिवासी समाज की मांगों का समर्थन किया.