Rajnandgaon News: राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला, एडिशनल एसपी को सौंपी गई शिकायत - राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला
राजनांदगांव:जिले के मुरमुंदा गांव के पास कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के काफिले की सबसे पीछे चल रही गाड़ी पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने रॉड से कार की ग्लास और साइड मिरर को तोड़ दी. इस दौरान गाड़ी में कांग्रेस नेत्रियां भी मौजूद थी. इस संबंध में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शनिवार को एएसपी लखन पटले को ज्ञापन सौंपकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
कार्यक्रम में शामिल होने आए थे:डोंगरगढ़ में 2 जून को अनुसूचित जाति मोर्चा का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कांग्रेस के एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया समेत राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का काफिला रायपुर के लिए निकले. इस दौरान रात हो गई और काफिले में लास्ट में चल रही वाहन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.
कांग्रेस ने की शिकायत:शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि "डोंगरगढ़ से तुमड़ीबोड के बीच इनके काफिले की सबसे पीछे चल रही गाड़ी पिछड़ गई. तभी मुरमुंदा के पास तीन बाइक सवारों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों द्वारा चलती गाड़ी पर हमला किया गया. इस हमले से गाड़ी पलटते-पलटते बची. इस घटनाक्रम के खिलाफ आज हम आवेदन देने एसपी कार्यालय पहुंचे."
पुलिस का बयान:एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि"कांग्रेस द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी अज्ञात लोगों ने हमला किया है. पूरे मामले में शिकायत के आधार पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी."
कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा आज राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पूरे मामले में ज्ञापन सौंपा गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत लेकर जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.