Bemetara Violence: बहुत बड़ी घटना हो, तभी बुलाना चाहिए बंद: अमरजीत भगत - अमरजीत भगत
सरगुजा:बेमेतरा हिंसा को लेकर वीएचपी की तरफ से सोमवार को बंद बुलाया गया था. सरगुजा में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखा. इस बंद पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि "बहुत बड़ी घटना हो तभी बंद बुलाना चाहिए. छत्तीसगढ़ बंद करना बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है. जहां की घटना है वहां बंद करना चाहिए और विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. पूरे प्रदेश को बंद करवा कर लोगों सहित व्यपारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. अगर कोई बड़ी घटना हो जाती और कार्रवाई नहीं होती तो विरोध प्रदर्शन करना उचित माना जा सकता था." बेमेतरा के बिरनपुर विवाद का मामला सोमवार को एक बार फिर बढ़ गया. यहां एक घर में आग लगा दी गई, जिसकी वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में आईजी समेत कई पुलिसकर्मी घायल होने से बचे. अभी बेमेतरा में हालात काबू में बताए जा रहे हैं.