Koriya Forest Fire: कोरिया के सिद्ध बाबा क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, वन विभाग पर लापरवाही के आरोप - गुरु घासीदास नेशनल पार्क
कोरिया:कोरिया के जंगली इलाकों में भीषण आग लगी है. यहां के गुरु घासीदास नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में यह आग धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. कमर्जी के तहत सिद्ध बाबा क्षेत्र में भीषण आग से वन संपदा और वन्य जीवों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन वन विभाग पर आग को बुझाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लग रहा है.
वन परिक्षेत्र कमर्जी चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. हमेशा अपनी गुणवत्ता विहीन कार्यों के लिये चर्चित ये वन विभाग अब जंगलों में लगी भीषण आग को लेकर चर्चा में है. लोगों का आरोप है कि वन परिक्षेत्र के अधिकारी जंगलों में लगी आग को लेकर सीरियस नहीं दिख रहे है. कमर्जी वन परिक्षेत्र के रेंजर के पास इतना समय नहीं है कि जंगल की भीषण आग की रोकथाम के लिए कोई प्रयास करें. जंगल की आग से जीव जंतु झुलस कर खत्म हो रहे हैं. ऐसा नहीं है की अधिकारी को मामले की जानकारी नहीं है. परिक्षेत्राधिकारी और वन मंडलाधिकारी को स्थानीय लोग पल पल की जानकारी दे रहे हैं. बावजूद इसके अब तक आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.