छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सहकारी समिति के मैनेजरों की हड़ताल से किसान परेशान

ETV Bharat / videos

Strike of Cooperative Society : हड़ताल पर समिति प्रबंधक, बीज खाद नहीं मिलने से किसान परेशान - हड़ताल पर समिति प्रबंधक

By

Published : Jun 15, 2023, 7:13 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. किसान खाद बीज के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. जबकि समिति संचालक अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अड़े हुए हैं. वही प्रशासन ने अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई है,जिसके कारण किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश करने में अब कुछ ही दिनों की देरी है.लेकिन हड़ताल के कारण किसानों की बोवाई प्रभावित होने की पूरी संभावना है. किसान सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से उन्नत किस्म के बीजों की खरीदी कर खेतों में बुवाई का काम करते हैं.लेकिन इस बार सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.जिससे किसान परेशान हैं.  किसानों का कहना है कि यदि समितियों से धान बीज और केसीसी नहीं मिलेगा तो उन्हें खुले बाजार से ऊंचे दर पर खाद बीज खरीदना पड़ेगा जिसके लिए ज्यादा खर्च करना होगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details