छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फरार आरोपी का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

ETV Bharat / videos

Janjgir Champa Crime: हत्या के मामले में फरार आरोपी का रेलवे ट्रेक पर मिला शव, हाईकोर्ट से मिली थी आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Mar 15, 2023, 4:19 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर के नैला चौकी क्षेत्र के नहरिया बाबा मंदिर से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रेक में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मृतक की पहचान हरियाली हेरिटेज के संचालक और हत्या के फरार आरोपी प्रकाश राठौर के रूप में किया है. पुलिस मामले को आत्महत्या के नजरिये से देख रही है. ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या किस कारण किया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. पूरे मामले को लेकर पुलिस अब जांच पड़ताल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसके शव बाद परिजनों को सौंपा जायेगा.
 

हत्या के आरोप में फरार चल रहा था मृतक: जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि "प्रकाश राठौर ने 2011 में गोली मारकर हत्या की थी. इस मामले में लोवर कोर्ट ने सजा सुनाई थी. लोवर कोर्ट की सजा को हाई कोर्ट ने भी बरकार रखा था. जिसके बाद से आरोपी प्रकाश राठौर फरार हो गया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि सजा के बाद डेढ़ माह पहले घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया है. बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली है कि प्रकाश राठौर ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details