छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपाइयों ने किया डीएफओ कार्यालय का घेराव

ETV Bharat / videos

Bijapur: तेंदुपत्ता भुगतान को लेकर भाजपाइयों ने किया डीएफओ कार्यालय का घेराव - तेंदुपत्ता तोड़ाई और वाहन ढुलाई

By

Published : Apr 3, 2023, 10:28 PM IST

बीजापुर:तेंदुपत्ता हितग्राहियों के भुगतान को लेकर सोमवार को भाजपा ने फिर मोर्चा खोला. हितग्राहियों के साथ भाजपा कार्यालय में दोपहर को सभा करने के बाद भाजपाई डीएफओ कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. बातचीत के दौरान डीएफओ अशोक पटेल के जवाब से असंतुष्ट भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासन की ओर से मोहलत की बात करने पर भाजपाई शांत हुए और हाईवे खाली किया.

एक साल से नहीं किया गया है तेंदुपत्ता तोड़ाई का भुगतान:इन्द्रावती नदी के तट पर बसे आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों का तेंदुपत्ता तोड़ाई और वाहन ढुलाई समेत करोड़ों रुपए का भुगतान, बीते एक साल से नहीं किया गया है. इसे लेकर भाजपा नेता महेश गागड़ा लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में दस दिन पहले नेलसनार में भाजपाइयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि उस दौरान डीएफओ अशोक पटेल ने दस दिवस में भुगतान का आश्वासन दिया था. तय समय के बाद भी भुगतान न होने को लेकर पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा हितग्राही और कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को डीएफओ कार्यालय घेरने पहुचें. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details