Elephants terror in Dhamtari: धमतरी में दल से बिछड़े हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला - धमतरी के सिहावा में हाथी ने लोगों की कर दी हत्या
धमतरी: धमतरी के सिहावा में हाथियों का तांडव (Elephants terror in Dhamtari Sihawa) एक बार फिर देखने को मिल रहा है. शनिवार को एक बार फिर हाथियों के आतंक में दो लोगों की मौत हो गई. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 348 में एक महिला और एक पुरुष को हाथी ने कुचल कर मार डाला. ये हाथी अपने दल से बिछुड़ चुका है. फिलहाल अकेला ही घूम रहा है. गांव पाइक भाठा के कुछ लोग सुबह जंगल में लकड़ी बीनने गए थे. तभी अचानक हाथी से सामना हो गया. कुछ ग्रामीण तो जान बचा कर भागने में सफल रहे. लेकिन 35 साल की भूमिका मरकाम और 48 साल का बुधलाल भाग नहीं सके और हाथी ने उन्हें पटक कर बेरहमी से मार डाला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST