पेंड्रा में कुत्तों के हमले में हिरण घायल, कानन जू रेफर - deer-injured in pendra
पेंड्रा में कुत्तों के हमले से हिरण घायल: पेंड्रा में एक बार फिर कुत्तों के हमले में एक हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की नजर जैसे ही घायल हिरण पर पड़ी उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया. घायल हिरण की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल हिरण को पेंड्रा पशु चिकित्सालय पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल हिरण को बिलासपुर के कानन जू पेंडारी भेजा गया. गर्मी और प्यास के कारण हिरण जंगल से भटक कर पेंड्रा के दुबटिया सेवरा गांव पहुंच गया था, जहां कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया. पिछले दिनों मरवाही वन मंडल में लगभग 3 हिरण और चीतलों की कुत्तों के हमले से मौत हो चुकी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST