सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा: सोनिया, राहुल और प्रियंका से बघेल ने की मुलाकात - सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा
CM Bhupesh Baghel Delhi visit: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और के.सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इस मंथन के बाद सीएम बघेल ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव और चुनाव के बाद क्या करना है उस पर चर्चा हुई. 10 मार्च को जो परिणाम आएंगे उसकी रणनीति के बारे में चर्चा हुई. माना जा रहा है कि बघेल के साथ सीएम गहलोत ने कोयला खदान की समस्या को लेकर भी चर्चा की है. इस बैठक में यह भी चर्चा हुई है कि कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को देश में देशव्यापी मुद्दा बनाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST