कांकेर: आदिवासी समाज ने राम वन गमन पथ रैली को रोका, शर्त के साथ खत्म किया चक्काजाम
भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर निकाली जा रही राम वन गमन पथ यात्रा का विरोध हो रहा है. आदिवासी समाज राम वन गमन पथ यात्रा का विरोध कर रहा है. सुकमा, कोंडगांव के बाद कांकेर में भी आदिवासी समाज के लोगों ने राम वन गमन पथ यात्रा के खिलाफ एनएच-30 पर रोड जाम कर दिया. कांकेर से 10 किमी दूर पहले आदिवासी समाज ने विरोध जताते नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है. जहां आदिवासियों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
Last Updated : Dec 16, 2020, 12:57 PM IST