छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिस कर्मियों को किया याद - Naxalites

By

Published : Oct 21, 2021, 2:02 PM IST

कांकेर पुलिस अधीक्षक (Kanker Superintendent of Police) कार्यालय ग्राउंड (Office ground) में आज गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस (Police memorial day) के मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों (Martyr police personnel) की वीरता की गाथा सुनकर सभी की आंखें नम हो गई. इस दौरान शहीद (Martyr) हुए पुलिस कर्मियों (Police personnel) के परिजनों को कांकेर मुख्यालय (Kanker Headquarters) में सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीआईजी बालाजी राव (DIG Balaji Rao) ने कहा कि इन वीर साथियों का शौर्य, साहस एवं आत्मोत्सर्ग आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य परायणता की प्रेरणा देता रहेगा. आज 21 अक्टूबर है शहीदों के शहादत को हम स्मृति दिवस (Memorial day) के रूप में मनाते है. बता दें कि जिले में अब तक 87 पुलिस कर्मियों (87 police personnel) ने नक्सलियों (Naxalites) से लौहा लेते अपनी जान दे दी है. आज उनके परिजनों को सम्मान देकर पुलिस स्मृति दिवस पर देश और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए शाहिद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. परेड के बाद शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करके उन वीर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details