देसी गाने पर विदेशी ठुमका, इस 'मोहब्बत वाले कजरे' पर आप भी हो जाएंगे कुर्बान - मालदीव कलाकार
रायपुर: सोचिए जरा, देसी गाने पर विदेशी ठुमका कैसा लगता होगा. ये तड़का देखने को मिला राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन शाम को. मालदीव से आए आदिवासी कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झांकी दिखाने के बाद भारतीय गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर जब डांस किया तो वहां बैठे सभी लोग झूम उठे. मालदीव के कलाकारों की ये अदा सबको भा गई.