उत्तराखंड में तबाही: नदी में फंसा हाथी
उत्तराखंड में बारिश ( Heavy rain in Uttarakhand) भारी तबाही लेकर आई है. बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं. नदियां उफान पर हैं तो नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. जो बीच नदी में फंसे हाथी का (Elephant trapped in flood) है. इस वीडियो में हल्दुचौर और लालकुआं के बीच गौला नदी में हाथी फंसा ( Elephant trapped in river) हुआ है. हाथी अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां घूम रहा है.