Dhan Panchayat in Surguja: सरकार ने राइस मिलर्स के लिये खोला खजाना, फिर भी नहीं उठ रहा समितियों से धान - छत्तीसगढ़ की ताजा खबर
सरगुजा के करजी धान खरीदी केंद्र (karji paddy procurement center Surguja ) में ETV भारत ने धान पंचायत लगाई है. धान पंचायत (Dhan Panchayat in Surguja ) में किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्र में व्यवस्था ठीक है. टोकन, पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, धान का रखरखाव सब सही है. लेकिन बारदाने की समस्या यहां भी बनी हुई है. मिलर्स से फटे हुए बारदाने मिल रहे हैं. करजी खरीदी केंद्र में धान का स्टॉक जमा हो गया है. लेकिन मिलर्स धान का उठाव नहीं कर रहे हैं. धान का उठाव नहीं होने से सूखत की समस्या होती है. जो बाद में बड़ी समस्या बनकर सामने आती है.
Last Updated : Dec 29, 2021, 5:26 PM IST