अलविदा 2019: छत्तीसगढ़ की वो 12 खबरें, जो राष्ट्रीय सुर्खियां बनीं - big accident of chhattisgarh in 2019
रायपुर: साल 2019 गुजर रहा है. इस साल कई ऐसी घटनाएं घटित हुई, जिन्होंने देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इन घटनाओं ने न सिर्फ अपनी जगह स्थानीय मीडिया में बनाई बल्कि देशभर के अखबारों और न्यूज चैनल्स की हेडलाइन बनीं. ETV भारत इनसे जुड़ी आपके यादें फिर ताजा कर रहा है. सबसे पहले एक मार्मिक घटना का जिक्र, जिसने हम सभी को झकझोर दिया, उसके विषय में बताते हैं. पूनम तिवारी रंगमंच की दुनिया का जाना-माना नाम हैं, हबीब तनवीर के साथ थिएटर करने वाली पूनम के बेटे सूरज तिवारी ने छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़ दी. पूनम ने जब अपने बेटे का पसंदीदा गाना 'चोला माटी के राम' उसकी पार्थिव देह के पास और अंतिम सफर पर गाया तो जिसने देखा वो रो पड़ा.
Last Updated : Dec 30, 2019, 12:28 PM IST