World Tourism Day: कुदरत का करिश्मा या विज्ञान का चमत्कार, यहां उल्टा बहता है पानी और स्प्रिंग जैसी है धरती - मैनपाट
अजूबों से भरा सरगुजा जिला अपनी खूबसूरती के साथ यहां मौजूद अनोखी जगहों के लिए भी जाना जाता है. यहां छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट अपने आप में अद्भुत है. आपने न जाने कितनी भी आजीबो-गरीब जगहों के बारे में सुना और उन्हें देखा होगा. हम आपको एक ऐसी जगह लेकर जाने वाले हैं.