लगातार बारिश से टापू बना गरियाबंद - rain update in chhattisgarh
गरियाबंद जिला मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है. गरियाबंद पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं. नेशनल हाइवे 130 सी भी बंद हो गया है. बारूका नाला और पनटोरा के पास हाइवे पर पानी भरा है. क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. मजरकट्टा गांव में बाढ़ के बीच 2 लोग फंसे हैं. चिखली नाले में आई बाढ़ की वजह से ये लोग फंसे हैं. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची है. फंसे हुए लोगों की जान बचाने सैकड़ों लोग जुटे हैं.