यूक्रेन से लौटी छात्रा ने बताया यूक्रेन-रूस युद्ध का खौफनाक मंजर - यूक्रेन से लौटी छत्तीसगढ़ छात्रा
यूक्रेन पर रूस के हमले से जहां पूरा विश्व चिंतित है. वहीं यूक्रेन से लौटी बिलासपुर की मेडिकल छात्रा वहां के खौफनाक मंजर को याद कर सहम जा रही है. बिलासपुर के जरहाभाटा क्षेत्र की रहने वाली रिया अदिति यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी. अब वह सकुशल अपने घर वापस आ गई है. रिया ने बताया कि युद्ध का माहौल और मौत का डर पूरे समय दिमाग में हावी रहता था. रिया ने पूरे युद्ध के माहौल को अपनी आंखों से देखा है और वह इस डरावने मंजर के बारे में बताती है कि युद्ध कभी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसके परिणाम घातक होते हैं
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST