Inflation Free India Campaign Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को कांग्रेस चलाएगी मंहगाई मुक्त भारत अभियान - मार्च में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अभियान
Chhattisgarh Congress inflation free India campaign: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस 31 मार्च को मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी. इस दिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने घरों से गैस और चूल्हे निकालकर घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेसी ताली थाली, बजाकर केंद्र सरकार को कुंभकरणीय नींद से जगाने की कोशिश करेंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि महंगाई मुक्त भारत के तहत दूसरे चरण का अभियान 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलाया जाएगा. जिसमें देशभर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. आंदोलन को सभी कार्यकता सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST