चार राज्यों में बीेजेपी की जीत पर दुर्ग में जश्न, सरोज पांडेय का सीएम बघेल पर निशाना - Saroj Pandey targets CM Baghel
विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने पांच राज्यों में से चार राज्यों में जबरदस्त जीत दर्ज की है. इस जीत का जश्न दुर्ग में भी मनाया गया. भाजपा कार्यालय दुर्ग में बडी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए. बीजेपी वर्कर्स ने यहां जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर यूपी की सह प्रभारी और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय भी मौजूद रही. जिन्हें कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर यूपी चुनाव में जीत की बधाई दी. इस मौके पर जमकर कार्यकर्ताओं ने नाच गाना भी किया और रंग गुलाल उड़ाकर होली के पूर्व होली का जश्न मनाया. सरोज पांडे ने सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल फेल है. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस का यह मॉडल गया, वहां कांग्रेस की हार हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST