2021 में युवाओं का संकल्प और नए साल के जश्न की तैयारी - न्यू ईयर पार्टी रायपुर
रायपुर: नए साल को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. जश्न और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने न्यू ईयर के मौके पर गाइडलाइन जारी की है. साल 2020 लोगों के लिए मुश्किलों भरा और चुनौतीपूर्ण रहा है. अब लोगों और युवाओं को नए साल से काफी उम्मीदें हैं. ETV भारत की टीम ने नए साल को लेकर युवाओं से बातचीत की. युवाओं ने बताया कि नए साल को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं. हर साल वे साल का आखिरी दिन बड़ी धूमधाम से मनाते थे. इस बार कोरोना की वजह से न्यू ईयर काफी शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे. सरकार के दिए हुए गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.