उदित नारायण ने जिनका लिखा छत्तीसगढ़ी गाना गाया, उन्हें सुनिए - पल्लव शाह से खास बातचीत
दुर्ग: छत्तीसगढ़ी गीतों की धमक अब बॉलीवुड में भी दिखाई दे रही है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण ने छत्तीसगढ़ी गीत को आवाज दी है. इस गीत के बोल 'तोर सुरता मा' यानी 'तेरी याद में' हैं. गीत में उदित का साथ छत्तीसगढ़ी फीमेल सिंगर दीपा ध्रुव ने दिया. प्रेम कहानी पर आधारित यह गीत जमकर सुना जा रहा है. ETV भारत ने गीत को लिखने वाले पल्लव शाह से खास बातचीत की है.
Last Updated : Jan 7, 2021, 2:11 PM IST