छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

आखिर रामनामी समाज ने देह का हर हिस्सा क्यों कर दिया राम के नाम ? - नंदेली गांव में रामनामी मेला

By

Published : Jan 26, 2021, 4:01 AM IST

रायगढ़: राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट. अंत समय पछताएगा, जब प्राण जाएंगे छूट. संत कबीर के ये दोहे रामनामी समाज पर फिट बैठते हैं. भगवान राम की भक्ति डूबा यह समाज के लोगों में राम के प्रति ऐसी आस्था है कि ये न सिर्फ कपड़े बल्कि अपने पूरे शरीर पर राम नाम को उकेर रखा है. शरीर का हर हिस्सा प्रभु राम को समर्पित कर दिया है. कहते हैं, रामनामी समाज के लोग भगवान राम की भक्ति में लीन रहते हैं. शरीर पर राम नाम गुदवाने की भी एक कहानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details