VIDEO: फूलों और तिलक से छात्रों का किया गया स्वागत - छत्तीसगढ़ में खुले स्कूल
छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खोल दिए गए हैं, हालांकि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को अभी खोला गया है. इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी खोल दिया गया है. शिक्षकों ने तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया. स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी देखी जा रही है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. साथ ही जो बच्चे मास्क लगाकर नहीं पहुंचे हैं, उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. ETV भारत ने राजधानी के शासकीय कन्या स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की.