VIDEO: राजभवन का घेराव करने ट्रैक्टर से निकले किसान - किसान ट्रैक्टर मार्च
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ट्रैक्टर मार्च निकालकर राजभवन का घेराव करने निकला. उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल से मांग करेंगे कि वे राष्ट्रपति से कृषि कानून को रद्द करने की मांग करें. साथ ही यह भी कि वे दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन में रैली निकाल रहे हैं. साथ ही किसानों ने यह भी कहा कि समर्थन मूल्य की मांग के साथ धान का अतिरिक्त क्विंटल यानी 15 क्विंटल से ऊपर का धान समर्थन मूल्य में लिया जाए. इसकी मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये आंदोलन सबसे बड़ा आंदोलन होगा, जो इतिहास में दर्ज किया जाएगा.