नगर सरकार : रायगढ़ के वार्ड नंबर 16 नंबर की जनता की राय - Public opinion of number 16 ward
रायगढ़: शहर के 48 वार्डों में से वार्ड-16 बैकुंठपुर के नाम से जाना जाता है. इस वार्ड से 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्तमान में यहां निर्दलीय दिनेश शर्मा पार्षद हैं. पार्षद बनने के बाद उन्होंने भाजपा प्रवेश किया. जब दोबारा से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं. यहां भाजपा कांग्रेस के अलावा 4 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. लगभग 2500 वोटर वाले इस वार्ड में बिजली, पानी, नाली, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.