protest of mitanins in Janjgir Champa : सरकार से नाराज मितानिनों ने कोविड कार्यों से खुद को अलग किया - Latest Chhattisgarh news
protest of mitanins in Janjgir Champa:जिले के मितानिनों ने अब कोरोना के काम से खुद को अलग कर लिया है. राज्य सरकार के विरोध में आज मितानिन संघ ने सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर शासन द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि की मांग की है.अगर मितानिनों की मांग पूरी नहीं हुई तो वो कोरोना संबंधी कोई काम नहीं करेंगी. मितानिनों के आवेदन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सेवाए प्रभावित नहीं करने की अपील की है