SPECIAL: गौठान हुए आधुनिक, ग्रामीण हो रहे आत्मनिर्भर - bhupesh baghel
भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत गौठान का स्वरूप बदल रहा है. चरोटा गांव में बने आदर्श गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाएं बेहतरीन काम कर रही हैं. महिलाओं ने गौठान में कड़कनाथ मुर्गा पालन का काम शुरू किया है. इसके अलावा पशुपालन, दूध बेचकर और वर्मी कंपोस्ट बनाकर आय अर्जीत किया जा रहा है. गौठान में मशरूम का भी उत्पादन किया जा रहा है.