बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र - आश्वासन का झुनझुना
बलरामपुर: राजपुर विकासखंड के चाची पंचायत में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा आज भी साफ पानी के लिए तरस रहे हैं. इतना ही नहीं 2 साल पहले बिजली विभाग ने खंभे लगाए थे, लेकिन आज तक तार नहीं लगाया. ठेकेदार ने बिजली लगाने के नाम पर पहाड़ी कोरवा के लोगों से 10 हजार रुपये भी ठग लिया. बावजूद इसके चाची गांव में बिजली नहीं पहुंची. चाची गांव में कोरवा जनजाति के कुल 25 घर हैं, जहां 65 से 70 व्यक्ति निवास करते हैं.