VIDEO: एक ही मंडप में एक युवक ने दो लड़कियों से रचाई शादी - छत्तीसगढ़ न्यूज
जगदलपुर: बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है,. यहां पर दो लड़कियों ने एक लड़के से शादी की है. दोनों ही लड़कियां लड़के को पसंद करती थी. इस पूरी शादी पर गांववालों ने रजामंदी दी है. दोनों लड़कियों की शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है. पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई फरियाद या शिकायत दर्ज नहीं हुई. सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वारयल हो रहा है.