आरू साहू को आशीर्वाद देने गरियाबंद पहुंची ममता चंद्राकर, गाया ये गाना - ममता चंद्राकर का गाना
गरियाबंद: राजिम के मुख्य मंच पर प्रस्तुति दे रही नन्हीं कलाकार आरू साहू को आशीर्वाद देने छत्तीसगढ़ की सबसे वरिष्ठ लोक गायिका ममता चंद्राकर गरियाबंद पहुंची. इस दौरान लोगों की निवेदन पर उन्होंने 'उड़ती चिरैया ला गोली मार देबे रे...' छत्तीसगढ़ी गाना गाया. ममता चंद्राकर की इस गाने की लोगों ने बहुत प्रशंसा की है.