दही हांडी प्रतियोगिता में महिलाओं ने मारी बाजी - birthday celebration
रायपुर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुढ़ियारी श्री नगर में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रायपुर से महिलाओं की 2 टोली पहुंची थी. प्रतियोगिता में महिलाओं ने बाजी मारी. मटकी फोड़ने महिलाओं में गुलाबी गैंग भी पहुंची थी. गुलाबी गैंग पिछ्ले तीन साल से आयोजन में भाग ले रही है.