ग्राम सरकार: जानिए कांकेर के ग्राम गोविंदपुर का कैसा है हाल - kanker updated news
कांकेर: एनएच 30 के किनारे बसे गोविंदपुर गांव में आज भी समस्याओं का अंबार है, सासंद मोहन मंडावी का निवास भी इसी ग्राम पंचायत में आता है, उसके बाद भी यहां के ग्रामीण समस्याओं से परेशान है, नाली ,पानी जैसी मूलभूत समस्या से यहां के ग्रामीण आज भी परेशान नजर आ रहे हैं.