'बस्तर की चापड़ा चटनी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाया' - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
जगदलपुर में तीन दिवसीय जिले के प्रवास के अंतिम दिन आबकारी मंत्री कवासी लखमा एम्स मेडिकल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कवासी लखमा ने बस्तर की चापड़ा चटनी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए रामबाण बताया है. उन्होंने कहा कि बस्तर के लोग चापड़ा चटनी खाते हैं, इसलिए उन पर कोरोना महामारी का प्रभाव नहीं पड़ा.