3 मिनट में देखिए 3.5 किलोमीटर की 300 डिब्बों वाली सबसे लंबी ट्रेन - वासुकी ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर देश में रिकॉर्ड स्थापित किया है. रेलवे मंडल ने पांच मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर देश की सबसे लंबी ट्रेन 'वासुकी' का सफल परिचालन किया है. इस ट्रेन को भिलाई से कोरबा के बीच चलाया गया. ETV भारत पर 3 मिनट में देखिए 3.5 किलोमीटर वाली 300 डिब्बों वाली सबसे लंबी ट्रेन.
Last Updated : Jan 23, 2021, 1:47 PM IST