हॉकी खिलाड़ियों की मांग: 'एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम मिला तो बेहतर खेलेंगे' - हॉकी खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम
दुर्ग जिले के हॉकी खिलाड़ियों ने टर्फ स्टेडियम की मांग की है. खिलाड़ियों का कहना है कि टर्फ स्टेडियम मिलने से वे और भी बेहतर खेल सकेंगे और देश का नाम रोशन कर सकेंगे.ETV भारत से हॉकी प्लेयर्स ने बात की. उन्होंने बताया कि साल 2015 से वे हॉकी खेल रहे हैं. लेकिन वैसी प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है जैसी होनी चाहिए. टर्फ ग्राउंड नहीं होने और संसाधनों की कमी से खिलाड़ियों को खेलने में काफी दिक्कत भी हो रही है.