कोरबा: गोंगपा ने कृषि कानून के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन - कृषि कानून के खिलाफ
कोरबा: मोदी सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में पिछले 13 दिनों से देशभर के किसान आंदोलनरत हैं. हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि केंद्र की सरकार प्रस्तावित नए कृषि कानून को वापस लेकर देश के किसानों को राहत पहुंचाएं. आंदोलन को खत्म करने और किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए सरकार पहले ही पांच बार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर चुकी है, लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रही. किसानों ने भारत बंद का एलान किया. इसी के तहत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने भारत बंद समर्थन किया.