'ताबड़तोड़ एक्शन वाले आईजी ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, राजा नहीं' - बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी
कोरबा: छत्तीसगढ़ के सीनियर और काबिल आईपीएस अफसरों में शुमार बिलासपुर रेंज के IG रतनलाल डांगी कोरबा जिले के प्रवास पर रहे. हाल ही में उन्हें बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वह अपने रेंज में आने वाले जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताने के साथ ही सोशल मीडिया पर युवाओं को सही दिशा देने के लिए जो मुहिम छेड़ी है, उस पर भी बात की.