छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेर छेरा: पारम्परिक डंडा नाच के साथ होती है खुशहाली की कामना - chhattisgarh traditional danda dance
Chher chera folk festival of Chhattisgarh: छ्त्तीसगढ़ का लोकपर्व छेर छेरा की तैयारी पूरे जिले में जोर-शोर से है. कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में एक दिन पहले ही लोग छेर छेरा त्योहार मना रहे हैं. इस दौरान लोग घर-घर जाकर अन्न का दान मांगते हैं. गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य के साथ लोगों का आशीर्वाद लेते हैं. 17 जनवरी सोमवार को छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. यह पर्व खास तौर पर पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यह अन्न दान का महापर्व है. छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है. जिसकी शुरुआत एक दिन पहले कोरबा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हो गई है.